एबी डीविलियर्स ने धोनी से पूछा था कब लेंगे संन्यास, मिला शानदार जवाब
एबी डीविलियर्स ने साल 2015 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत को याद किया।
एबी डीविलियर्स © Getty Images
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ के पुल बांध दिए। उन्होंने धोनी को महान क्रिकेटर, महान लीडर और महान व्यक्ति बताया। डीविलियर्स जो जल्दी ही एक लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर तैयार हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में साल 2015 वर्ल्ड कप को याद किया जहां टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से हराया था।
मैच को शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे की धुआंधार पारी और रविचंद्रन अश्विन के 3- विकेट हॉल के लिए याद किया जाता है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान के डीविलियर्स ने एमएस धोनी से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा था। जिसका धोनी ने बड़े सम्मान के साथ जवाब दिया था।
रिंग साइड व्यू को दिए गए एक इंटरव्यू में एबी डीविलियर्स ने बताया, "मैंने इस बात का जिक्र पहले भी किसी से किया था, मुझे याद नहीं किससे। मैंने उनसे 2015 वर्ल्ड कप के मैच के बाद पूछा था। भारत ने हमे मेलबर्न में हरा दिया था। वह पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के पास खड़े थे। मैंने उनसे पूछा कि आप और कितने दिन तक खेलने वाले हो। उन्होंने कहा, 'मैं हर पल खेलना पसंद करता हूं।'" [ये भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर को विराट कोहली ने मारी लात, देखें वीडियो]
एबी ने कहा, "तभी मुझे एहसास हुआ कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी उपलब्धियों के लिए मेरे दिल में हमेशा सम्मान रहेगा।" कुछ दिन पहले की ही बात है जब डीविलियर्स ने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया था। डीविलियर्स ने कहा, "मुझे विराट के साथ खेलकर मजा आता है। मेरे हिसाब से, वह बेहतरीन हैं। वह मुझे दुनिया का बेहतरीन क्रिकेटर बताते हैं, लेकिन मैं उनसे सहमत नहीं हूं। आईपीएल मेरे और मेरे परिवार के लिए आशीर्वाद की तरह रहा है।"
COMMENTS