Advertisement

MRF के बल्ले से खेलते दिखेंगे एबी डीविलियर्स

लंबे समय तक चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहने के बाद एबी डीविलियर्स नए बल्ले के साथ तूफान मचाने को तैयार हैं

MRF के बल्ले से खेलते दिखेंगे एबी डीविलियर्स
Updated: December 7, 2016 11:57 AM IST | Edited By: Jay Jaiswal

एबी डीविलियर्स अब एमआरएफ के बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे Photo Credit  AB de Villiers Twitter एबी डीविलियर्स अब एमआरएफ के बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे Photo Credit- AB de Villiers Twitter

क्रिकेट की दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिन जाने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं, लेकिन इस बार डीविलियर्स के हाथों में नया हथियार नजर आएगा। जी हां डीविलियर्स अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की क्लब में शामिल हो गए हैं और अब वह भी एमआरएफ के बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे। डीविलियर्स हाल के समय में क्रिकेट से दूर रहे हैं। डीविलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एमआरएफ के बल्ले से खेलते हुए अपनी फोटो ट्वीट की है।

चोट की वजह से डीविलियर्स क्रिकेट से दूर थे उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना अंतिम मैच 24 जून को खेला था, अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अंतिम बार साउथ अफ्रीका के लिए सफेद जर्सी पहनी थी। मगर डीविलियर्स एक बार फिर से गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बनने को तैयार हैं और नेट्स पर नए बल्ले के साथ खूब पसीना बहा रहे हैं। फॉक्सस्पोर्ट्स के मुताबिक डीविलयर्स ने एमआरएफ के साथ 3 साल का करार किया है यानी अगले 3 सालों तक वह सभी प्रारूपों में एमआरएफ के बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे। [Also Read: युवा सनसनी रिषभ पंत ने किया एसजी के साथ करोड़ों का करार]

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) December 6, 2016

गौरतलब है कि एमआरएफ से पहले डीविलयर्स कूकाबूरा के बल्ले का इस्तेमाल करते थे। पूरी तरह फिट हो चुके डीविलियर्स श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में होने वाले पहले टेस्ट में खेल सकते हैं। तो उनके फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि लगभग 5 जून के बाद से उनकी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement