नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का अपना फेवरिट खिलाड़ी चुना है. डि विलियर्स ने बताया है कि किस खिलाड़ी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने शुभमन गिल या विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. जिस खिलाड़ी को डिविलियर्स ने चुना है उसने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेला है. हम आपको बता दें कि एबीडी ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चुना है. जायसवाल ने इस सीजन में कुल 625 रन बनाए. वह अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
राजस्थान रॉयल्स ने इस सलामी बल्लेबाज को 2022 के मेगा-ऑक्शन से पहले भी अपनी टीम में शामिल रखा था. जायसवाल पर किया गया यह भरोसा काम आया और उन्होंने इस सीजन में पांच हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई. इस सीजन में जोस बटलर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन जायसवाल ने टीम को ज्यादातर मौकों पर अच्छी शुरुआत दी. पावरप्ले में गैप तलाशकर शॉट खेलने की उनकी खूबी के कायल कई जानकार हुए.
इसमें एक डि विलियर्स भी रहे. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले उन्होंने आईपीएल के इस सीजन के अपने फेवरिट खिलाड़ी के रूप में जायसवाल का नाम लिया. उन्होंने कहा कि इस एडिशन में जायसवाल का नाम लिया.
डि विलियर्स ने जियो सिनेमा पर 28 मई को कहा, ‘यशस्वी जायसवाल मेरे लिए इस सीजन का सबसे शानदार खिलाड़ी है और वह भी काफी बड़े अंतर से. वह एक युवा खिलाड़ी हैं और उसके पास क्रिकेट की किताब के सभी शॉट्स हैं. वह काफी शांत होकर खेलते हैं. विकेट पर काफी संयम रखते हैं और जो भी वह करते हैं मुझे वह पसंद है. वह गेंदबाजों पर हावी रहते हैं और यह सब करते हुए भी सिचुएशन के कंट्रोल में रहते हैं. शुभमन गिल थोड़े से बड़े हैं, मुझे लगता है कि जायसवाल को अभी काफी लंबा सफर तय करना है, उनके पास एक महान बल्लेबाज बनने की सभी खूबियां हैं.’
रविवार को अहमदाबाद में बारिश के कराण टॉस भी नहीं हो पाया था. मैच अब सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा.