×

साल 2019 का विश्व कप खेलने के लिए एबी डीविलियर्स को देनी होगी बड़ी 'कुर्बानी'?

कई दिग्गजों ने डीविलियर्स को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है

एबी डीविलियर्स © Getty Images
एबी डीविलियर्स © Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज बैरी रिचर्ड्स का मानना है कि अगर एबी डीविलियर्स को साल 2019 विश्व कप तक खेलना है तो उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। रिचर्ड्स ने कहा, ”अगर डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते रहना चाहते हैं तो उन्हें कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। फैफ डू प्लेसी ने बतौर कप्तान अब तक अच्छा खेल दिखाया है और मेरा मानना है कि तीनों फॉर्मेट में उन्हीं को कप्तानी करनी चाहिए।” ये भी पढ़ें: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे, प्रिव्यू: वेस्टइंडीज के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका

रिचर्ड्स ने आगे कहा, ”डीविलियर्स बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अगर उन्हें अपना करियर लंबा खीचना है तो उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। हाल ही में देखा गया है कि डीविलियर्स पहले की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।” रिचर्ड्स पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने डीविलियर्स को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। रिचर्ड्स से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी डीविलियर्स को कप्तानी छोड़ने का सुझाव दे चुके हैं। स्मिथ ने कहा था कि डीविलियर्स को बल्लेबाजी में ध्यान लगाने के लिए कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।

आपको बता दें कि डीविलियर्स ने अब तक अपने करियर में 106 टेस्ट मैचों में 8,074 रन बनाए हैं। इस दौरान डीविलियर्स ने 21 शतक भी लगाए हैं। माना जा रहा है कि डीविलियर्स अगस्त में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ मीटिंग करेंगे और इसके बाद ही वो अपने भविष्य पर कोई फैसला लेंगे। इससे पहले डीविलियर्स ने कहा था कि उनका सपना साल 2019 का विश्व कप जीतना है। दक्षिण अफ्रीका एक बार भी विश्व कप नहीं जीत पाया है और डीविलियर्स अपने देश के लिए साल 2019 का विश्व कप जीतना चाहते हैं।

trending this week