तीन दिन के टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेंगी ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान की लीग टीमें
चार से छह अक्टूबर के बीच यूएई में खेला जाएगा इस लीग का पहला सीजन।
इंडिया प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में टी-20 के बेहद रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ तो क्रिकेट फैन्स खूब उठा चुके हैं। एक कदम आगे बढ़ते हुए अबू धाबी क्रिकेट एक ऐसी लीग लाने जा रहा है जिसमें महज एक देश की लीग की टीमें ही नहीं बल्कि सभी देशों की लीग की विजेता टीमें हिस्सा लेंगी।
इस टूर्नामेंट को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और आईसीसी की मंजूरी मिल गई है। इस ग्लोबल लीग के मैच महज तीन दिन ही चलेंगे, जिसमें विजेता का निर्णय लिया जाएगा। इस टूर्नामेंट का नाम अबू धाबी टी-20 लीग रखा गया है। इसके पहले सीजन के मुकाबले चार से छह अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे।
बिग बैश लीग से होबार्ट हरिकेन्स की टीम, पाकिस्तान सुपर लीग से लाहौर कलंदर, इंग्लैंड की यार्कशायर विकिंग्स, दक्षिण अफ्रीका सीएसए टी-20 लीग से मल्टीप्लाय टाइटन्स, अफगानिस्तान की शपीजा लीग से बूस्ट डिफेंडर्स की टीम हिस्सा लेगी।
क्रिस गेल ने इस लीग में खेलने के लिए अपनी स्वीकृति दे ही है। अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से इसपर बताया गया कि ये लीग बेस्ट में से बेस्ट का चुनाव करेगी। इतने बड़े खिलाड़ी यहां आकर खेलेंगे। ये गेम काफी रोमांचक होने वाला है। हम क्रिकेट के नए युग की शुरुआत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक कराने से क्रिकेट की दुनिया में हमारी छवि में काफी सुधार होगा।
COMMENTS