×

एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाक के बीच होगी जंग, फाइनल का टिकट कटाने उतरेंगी दोनों टीमें

मौजदूा टूर्नामेंट में भारत को सिर्फ मेजबान बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है

भारतीय क्रिकेट टीम ने हांगकांग (India vs Hongkong) को 120 रन से रौंदकर एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2019 के सेमीफानल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना बुधवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा.

टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

बांग्लादेश में जारी इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चिन्मय सुतार के नाबाद 104, कप्तान व ओपनर बीआर शरत के 90 व शुभम शर्मा के नाबाद 65 रन की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 322 रन का स्कोर खड़ा किया.

प्लेयर ऑफ द मैच सुतार ने अपनी शतकीय पारी में 85 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के लगाए वहीं शरत ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 93 गेंदों पर 13 चौके जड़े. जबकि शुभम ने 55 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 322 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बीआर भरत ने भी 90 गेंद में 90 रन की पारी खेली.

शुभम ने 55 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर विपक्षी टीम के कुल चार विकेट चटकाए.

202 रन पर सिमटी हांगकांग की पारी

323 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 47.3 ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से शाहिद वसीफ ने  84 गेंद में सर्वाधिक 68 रन बनाए. एहसान खान 56 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए वहीं एहसान अब्बासी ने 25 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर ए भागवत 30 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए.

Pink Ball Test: कोलकाता टेस्‍ट से पहले अश्विन अपनी गेंदबाजी में लाए एक नया वैरिएशन

भारत की ओर से तेज गेंदबाज शिवम मावी और सिद्धार्थ देसाई ने दो-दो विकेट चटकाए. भारतीय टीम ने लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-चार में जगह बनाई है. पहले स्थान पर मेजबान बांग्लादेश की टीम रही है.

शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत-पाक होंगे आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें बुधवार सुबह 8:30 बजे शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश से एक मैच हार चुकी है जबकि पाकिस्तान की टीम अजेय रहते हुए अंतिम-4 में पहुंची है. दूसरा सेमीफाइनल बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इसी दिन खेला जाएगा.

trending this week