Advertisement

अंडर-19 एशिया कप में भारत की जीत से शुरुआत, कुवैत को 7 विकेट से हराया

बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया था

अंडर-19 एशिया कप में भारत की जीत से शुरुआत, कुवैत को 7 विकेट से हराया
Updated: September 5, 2019 6:54 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद के अर्धशतक से भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्षा से प्रभावित अंडर 19 एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अपने मैच में कुवैत को 7 विकेट से हरा दिया।

बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया। भारतीय कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कुवैत की टीम आकाश सिंह (22/3) और पूर्णांक त्यागी (28/3) की धारदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 23 ओवर में सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में भारत ए ने अर्जुन (नाबाद 60) की उम्दा पारी की बदौलत 19 . 1 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की। अर्जुन ने 58 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े।

कुवैत को मीत भवसार (28) और गोकुल कुमार (25) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। आकाश ने मीत को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई।

कुवैत की टीम ने इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement