आदिल रशीद को चार विकेट दरूर मिले लेकिन इसके लिए उन्होंने 192 रन दे डाले © Getty Images
भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जहां भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाते हुए रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी तो वहीं इंग्लैंड के गेदबाज आदिल रशीद ने रन लुटाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जी हां, आदिल रशीद ने 55.3 ओवरों की गेंदबाजी में 192 रन खर्च कर दिए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद की गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा था और भारतीय बल्लेबाज आसानी से रशीद की गेंदों को पढ़ रहे थे।
दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर का तमगा लिए घूम रहे आदिल रशीद ने मुंबई टेस्ट में कुल 192 रन लुटाए। विराट कोहली ने जहां बल्ले से दोहरा शतक लगाया था और अगर रशीद 8 रन और दे देते तो वह रन लुटाने के मामले में दोहरा शतक लगा सकते थे। रशीद की गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों कोई प्रभाव नहीं पड़ा और हर बल्लेबाज उनकी गेंदों को तुच्छ साबित करते हुए उनकी लगातार पिटाई करता रहा। नतीजा ये रहा कि उन्हें टार विकेट तो मिले लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी मटियापलीज करा ली। रशीद ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
पहले केएल राहुल ने रशीद की धुनाई की और इसके बाद मुरली विजय, विराट कोहली और जयंत यादव तक ने उनकी गेंदों को बिलकुल मामूली साबित कर दिया। रशीद की गेंदों को खेलना भारत के लिए बिलकुल आसान लग रहा था और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी। आदिल रशीद ने 55.3 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट तो झटके लेकिन इसके लिए उन्होंने 192 रन खर्च कर डाले। कह सकते हैं भारतीय बल्लेबाजों ने रशीद के खिलाफ बेहतरीन रणनीति अपनाई और उनकी एक नहीं चलने दी। रशीद इसी के साथ इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रशीद के अलावा मोईन अली ने भी इसी मैच में 174 रन खर्च किए। ये भी पढ़ें: स्टीवन स्मिथ और केन विलियमसन से क्यों बेहतर कप्तान हैं विराट कोहली?
रशीद से इंग्लैंड की टीम को बहुत उम्मीदें थीं और वह इंग्लैंड के लिए भारत दौरे पर तुरुप का इक्का थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के सबसे बड़ी उम्मीद को ही नाउम्मीद करते हुए उनकी जमकर खबर ली। भारतीय पिचों पर रशीद के सफल होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लबाजों की मजबूत तकनीक ने रशीद के सपनों पर पानी फेर दिया और उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हो गया जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।