आदित्य वर्मा ने CoA को पत्र लिखकर बिहार में एडहॉक समिति की मांग की
सीओए ने दो अगस्त को सीएबी को एक पत्र लिखा था और राज्य को दिए जाने वाले फंड पर रोक लगाने के बारे में बताया था।
प्रशासकों की समिति (सीओए) बिहार में जारी विवाद से वाकिफ है और इसलिए उसने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का फंड रोक लिया है।
अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने सीओए को पत्र लिखकर एक बार फिर एड हॉक समिति के गठन की बात कही है ताकि राज्य में क्रिकेट सही स्थिति में लौट सके।
वर्मा ने सीओए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे को पत्र लिखकर अपील करते हुए कहा है कि समिति एक बार फिर एडहॉक समिति के गठन के बारे में सोचे। थोडगे ने हालांकि वर्मा को पहले ही कहा था कि सिर्फ अदालत का आदेश ही राज्य में एडहॉक समिति का गठन कर सकता है।
वर्मा ने अपने पत्र में लिखा, 'बिहार क्रिकेट की भलाई के लिए यह जरूरी है कि बीसीसीआई राज्य में क्रिकेट की गतिविधियों को जारी रखने के लिए एडहॉक समिति का गठन करे। आपने मुझसे कहा था कि सिर्फ अदालत का आदेश ही एडहॉक समिति की स्थापना कर सकता है। मैं आपके संज्ञान में सर्वोच्च अदालत द्वारा मंजूरी प्राप्त बीसीसीआई के नए संविधान का अनुच्छेद 3 (ए) (2) लाना चाहता हूं। इस अनुच्छेद को पढ़कर साफ हो जाता है कि बीसीसीआई एक प्रस्ताव के जरिए जरूरी आदेश दे सकती है। अगर राज्य में संबद्धता का मुद्दा है तो बीसीसीआई प्रस्ताव पारित कर एडहॉक समिति का गठन कर सकती है, यह अधिकार बोर्ड के संविधान के मुताबिक उसके पास है। मैं सीओए से अपील करता हूं कि वह एडहॉक समिति गठित करने पर ध्यान दे।'
सीओए ने इससे पहले दो अगस्त को बीसीओए को एक पत्र लिखा था और राज्य को दिए जाने वाले फंड पर रोक लगाने के बारे में बताया था।
COMMENTS