×

AFG vs ZIM, 2nd Test: राशिद खान ने पारी में झटके 7 विकेट, अफगानिस्तान की सीरीज में बराबरी

अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 545 रन बनाए थे, जिसके बाद जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Afghanistan vs Zimbabwe, 2nd Test: अफगानिस्तान ने आबु धाबी के शेख जैयद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रहमत शाह (58) की शानदार पारी और स्पिनर राशिद खान (4 और 7 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम जिम्बाब्वे को छह विकेट से मात दी. इसी के साथ अफगानिस्तान ने 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 365 रन बनाए और अफगानिस्तान को 108 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान ने रहमत के 76 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की बदौलत 26.1 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजाराबनी ने दो और रयान बुर्ल ने दो विकेट लिए.

इससे पहले, अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और फिर उसने जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था. जिम्बाब्वे ने पांचवें दिन सात विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन राशिद की शानदार गेंदबाजी ने उसकी दूसरी पारी 365 रन पर ऑलआउट कर दी. जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल की.

जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान सीन विलियम्स 309 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डोनाल्ड त्रिपानो ने 258 गेंदों पर 16 चौकों के सहारे 95 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मुसीबत से उबारा और अफगानिस्तान को पारी से जीतने नहीं दिया. हालांकि ये अपनी टीम को हार के मुंह से नहीं निकाल पाए.

जिम्बाब्वे की पारी में विलियम्स और त्रिपानो के अलावा केविन कासुजा ने 30 और सिकंदर राजा ने 22 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद के अलावा सैयद शिरजाद, अमीर हम्जा और जावेद अहमदी ने एक-एक विकेट लिया.

trending this week