×

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक पर 6 साल का बैन लगाया

शफाक पर अनुच्छेद 2.1.3 के उल्लंघन और दो अन्य आरोप लगे थे

Shafiqullah Shafaq @ICCtwitter

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक को एपीएलटी20 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण सभी तरह की क्रिकेट से 6 साल के लिए बैन कर दिया है।

एलिस पेरी ने कहा- टूर्नामेंट से कहीं बड़ा हो गया महिला विश्व कप

शफाक ने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टी20 (एपीएलटी20) और 2019 में बीपीएल के दौरान एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन से जुड़े चारों आरोपों को स्वीकार किया है।

एसीबी ने बयान में कहा, ‘शफाक पर अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का आरोप लगा था जो फिक्सिंग या किसी तरह से उसमें शामिल होने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने, या किसी समझौते में पक्षकार होने से जुड़ा है। इसमें जानबूझकर खराब प्रदर्शन करना भी शामिल है।’

इसके अलावा शफाक पर अनुच्छेद 2.1.3 के उल्लंघन और दो अन्य आरोप लगे थे। शफीकउल्लाह वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने घरेलू टी-20 मैच में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 71 गेंदों पर 214 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 21 छक्के और 16 चौके लगाए थे।

अब भी स्मिथ के खिलाफ गेंदबाजी करने का तरीका ढूंढ रहे हैं ब्रॉड

30 वर्षीय शफाक ने अफगानिस्तान की तरफ से 24 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 था जो उन्होंने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था।

trending this week