×

नजीबुल्लाह जादरान को अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

अफगानिस्तान का अगला मैच चार जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में है।

नजीबुल्लाह जादरान (Getty images)

विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले नजीबुल्लाह जादरान को यकीन है उनकी टीम मजबूत वापसी करेगी। ब्रिस्टल में हुए इस मुकाबले में अफगान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन जादरान को अब भी अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।

मैच के बाद नजीब ने कहा, “हम सकारात्मक सोच अपनाएंगे। हम एक अच्छी टीम हैं और हमारे पास दुनिया की किसी भी टीम को हराने का मौका है। इंशाल्लाह, हम मजबूत वापसी करेंगे। हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं और अभी काफी मैच बाकी हैं।”

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से सकारात्मक चीजें आगे ले जाने की बात पर जोर दिया। नायब ने कहा, “निश्चित तौर पर हम इस तरह की टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं, इसलिए आपको इससे केवल सकारात्मक चीजें लेनी चाहिए।”

गुलबदीन नायब को उम्मीद-आगे मैचों में मिलेंगी स्पिन की मददगार पिचें

कप्तान ने आगे कहा, “जाहिर है कि आगे के मैच मुश्किल होंगे, हमारे लिए तो हर टीम मजबूत टीम है इसलिए हम अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इस तरह की टीमें आपको एक भी मौका नहीं देती हैं और मजबूती से अटैक करती हैं। हम आज के मैच से केवल सकारात्मक बातें आगे ले जा रहे हैं।”

trending this week