नई दिल्ली:
इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के अगला निशाना वेस्टइंडीज दौरा रहेगा। इस सीरीज में भारत को 5 टी20 मैचों और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। 22 जुलाई से शुरू होने जा रही इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है। BCCI द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे है।
पोस्ट किए गए इस वीडियो में भारत के कप्तान शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, इशान किशन, और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे है।
BCCI के इस वीडियो में केप्शन देते हुए लिखा है, ‘त्रिनिदाद – हम यहाँ हैं! #TeamIndia।#WIvIND’
तीन मैचों की इस वनडे इंटरनैशनल सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू होगी, जिसके परिणामस्वरूप सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके चलते रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है।
युवा खिलाड़ियों के पास है शानदार मौका
बात की जाए अगर टीम में नए खिलाड़ियों के लिए अवसरों की जो इस दौरे में कई युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। इस कैरेबियाई दौरे पर इशान किशन, संजू सैमसेन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के पास अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का अच्छा अवसर होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम स्क्वाड:
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
भारत के खिलाफ वनडे के लिए विंडीज टीम स्क्वाड:
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स।