Advertisement

DY Patil Tournament में शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से वापसी की तैयारी में हार्दिक पांड्या

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है.

DY Patil Tournament में  शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से वापसी की तैयारी में हार्दिक पांड्या
Updated: March 7, 2020 2:22 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट (DY Patil T20 Cup) में एक के बाद एक चौके-छक्‍के लगाने के बाद विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हार्दिक फिट हैं और वो 12 मार्च से अफ्रीकी टीम के खिलाफ शुरू हो रही वनडे टीम में हिस्‍सा लेने के लिए बेकरार भी हैं।

न्‍यूज एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से कहा कि डीवाई पाटील टी20 टूर्नामेंट ने पांड्या के लिए सही ट्रेनिंग का काम किया है। पांड्या पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्होंने लंदन में सर्जरी कराई थी।

"हादिक अब फिट हैं और राष्ट्रीय टीम में लौटने को तैयार हैं। उन्होंने पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास रीहैब किया और अब टी20 टूर्नामेंट में खेल कर उन्होंने बता दिया है कि वह पूरी तरह से वापसी को तैयार हैं।"

सर्जरी के बाद हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागनम के मार्गदर्शन मे रीहैब किया था। वहीं, टीम के फिजियो योगेश परमार भी पांड्या पर नजर रखे हुए थे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि यह साफ कर दिया था कि सभी खिलाड़ियों को एनसीए में रीहैब करना होगा। इसके बाद भारतीय टीम के प्रबंधन ने भी पांड्या को एनसीए जाने की सलाह दी थी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement