×

LIVE IPL 2023 Final 29 May Weather Update: फाइनल में बारिश ने फिर डाला खलल, ओवरों में हो सकती है कटौती

आईपीएल 2023 का फाइनल रविवार को खेला जाना था कि बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया. ऐसे में मैच को सोमवार को रिजर्व डे टाला गया. तो आज कैसा है मौसम का हाल. Ahemdabad Weather Update 29th May

ahmedabad-rain

Ahemdabad Weather Report

csk vs gt, csk vs gt ipl 2023 final, csk vs gt final reserve day, csk vs gt ipl 2023, csk vs gt weather updates, csk vs gt reserve day weather, csk vs gt weather, csk vs gt what if it rains, ipl 2023 ipl 2023 final weather update, indian premier league 2023

LIVE CSK vs GT IPL Final Narendra Modi Stadium Ahmedabad Weather Report: अहमदाबाद में लगातार बारिश और ओले पड़ने की वजह आईपीएल 2023 का फाइनल रिजर्व डे, यानी सोमवार 29 मई 2023 को टाल दिया गया. आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रिजर्व डे पर खेला जाएगा. गुजरात की पहली पारी होने के बाद अहमदाबाद में रिजर्व डे पर भी बारिश आ चुकी है. गुजरात ने पहली पारी में 214 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जैसे ही गुजरात की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी तो बारिश का आगमन हो गया. रात 11.35 से ओवरों की कटौती शुरु हो जाएगी.

पार स्कोर

  • अगर 5 ओवर तक मैच सीमित होता है तो 43 पर 0, 49 पर 1, 56 पर 2, 65 पर 3, 77 पर 4 और 94 पर 5 विकेट का नुकसान पार स्कोर माना जाएगा.
  • अगर 10 ओवर का मुक़ाबला होता है 91 पर 0, 94 पर 1, 98 पर 2, 102 पर 3, 109 पर 4 और 118 पर 5 पार स्कोर माना जाएगा.
  • अगर मैच 15 ओवर तक सीमित हो जाता है तो 147 पर 0, 147 पर 1, 148 पर 2, 150 पर 3, 150 पर 4 और 152 पर 5 पार स्कोर माना जाएगा.

इससे पहले लगातार तेज बारिश के चलते पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया.  मैच अधिकारियों ने 11 बजे तक इंतजार किया और फिर मैच स्थगित करने का फैसला किया. अंपायर इंतजार कर रहे थे कि कहीं 5-5 ओवर का ही सही फाइनल मुकाबला खेला जाए. नियम के अनुसार कम से कम 5 ओवर का मैच हो सकता है. लेकिन इसके लिए मैच को रात 12 बजकर छह मिनट तक शुरू होना जरूरी था. मैदान को तैयार करने में भी एक घंटे का वक्त लगना था और ऐसे में जब 11 बजे तक भी बारिश नहीं रुकी तो मैच को रिजर्व डे पर टाल दिया गया.

एक समय ऐसा आया था जब बारिश रुक गई थी. 10 मिनट के लिए ऐसा लगा था कि जैसे मैच हो सकता है. अंपायर्स ने बाद में बताया था कि आउटफील्ड काफी अच्छी थी लेकिन दोबारा बारिश शुरू होने के चलते खेल नहीं हो सका.

अब मैच आज रात साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. पिछली बार साल 2014 में कोई मैच रिजर्व डे पर खेला गया था. यह कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच पहला क्वॉलिफायर मुकाबला था.

 

चेन्नई की टीम पहले क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं गुजरात की टीम ने चेन्नई से हारने के बाद मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वॉलिफायर में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.

चेन्नई ने गुजरात को पहले क्वॉलिफायर में 15 रन से हराया था. इसके बाद मुंबई को 62 रन से मात देकर गुजरात की टीम ने फाइनल में जगह बनाई. गुजरात की टीम ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और इसका फायदा उसे हो सकता है. यह उसका होम ग्राउंड है और इस पिच से वह अच्छी तरह वाकिफ है.

 

 

trending this week