भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को इंडिया अंडर-19 का फील्डिंग और विकेटकीपिंग कोच बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से रात्रा को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है। रात्रा बंगलूरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कैंप में फील्डिंग और विकेटकीपिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-stuart-broad-says-indian-team-quickly-adapts-to-overseas-conditions-730160″][/link-to-post]
अजय रात्रा ने भारत की ओर से 6 टेस्ट और 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 163 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 90 रन जुटाए हैं। हरियाणा के इस पूर्व विकेटकीपर ने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 4,029 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 204 रन रहा है।
हाल में इंडिया-19 टीम ने जीता था यूथ कप
हाल ही में इंडिया अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर थी। जहां इस टीम ने दो 4 दिवसीय मैचों की सीरीज को 2-0 अपने नाम किया था। भारत की इस युवा बिग्रेड ने पहला चार दिवसीय मैच पारी और 21 रन से जीता था। दूसरे मैच को टीम इंडिया ने पारी और 47 रन से अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि अजय रात्रा आगामी सत्र के लिए मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के कोच पद के लिए भी आवेदन किया था। लेकिन 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई टीम के नए कोच विनायक सामंत को बने।