×

स्मिथ की वापसी पर बोले रहाणे, राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ियों का समर्थन करने वाली टीम

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि 12वें सीजन में वापसी कर रहे स्मिथ का स्वागत किया जाएगा।

Steve Smith © Getty Images

गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का बैन खत्म होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार स्टीवन स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने 2019 के टूर्नामेंट के लिए स्मिथ को रीटेन किया है, हालांकि बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद टीम में उनकी वापसी और फैंस की प्रतिक्रिया को लेकर संशय बना हुआ है लेकिन अजिंक्य रहाणे ने कहा कि राजस्थान टीम गलतियां भुलाकर अपने खिलाड़ियों का समर्थन करती है।

ये भी पढ़ें: 18 साल की जेमिमा रोड्रिगेज की ICC टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग, टॉप 2 में पहुंची

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रहाणे ने कहा, “हम सभी को पता है कि स्टीवन स्मिथ अच्छा खिलाड़ी है, उसने ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए क्या किया है। गलतियां हो जाती हैं और राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम है जो अपने खिलाड़ियों का समर्थन करती है। निश्चित तौर पर हम स्मिथ का स्वागत करेंगे क्योंकि वो हमारा खिलाड़ी है, हम में से एक है। उससे टीम में आना अच्छा रहेगा और मुझे उम्मीद है कि उसका अनुभव हमें मदद करेगा।”

नए सीजन को लेकर रॉयल्स की तैयारी पर रहाणे ने कहा, “मेरा अनुभव अच्छा रहा (पिछले सीजन का), जब मुझे पता चला कि मैं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाला हूं, मैं काफी खुश था। ये सब मैनमेंजमेंट और शेन वार्न की वजह से हुआ, जिन्होंने (कप्तानी के लिए) मेरा नाम आगे किया क्योंकि स्मिथ उपलब्ध नहीं था।”

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पंत को मिलेगा मौका, रहाणे की होगी वापसी !

रहाणे ने आगे कहा, “दो साल बाद कमबैक को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम ने अच्छा किया। इस साल सारा ध्यान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा। रॉयल्स हमेशा से निडर होकर क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं। ये जरूरी है कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी करें और मैं इस बात को निश्चित करूंगा।”

trending this week