एलिस्टेयर कुक © Getty Images
भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने कै फैसला किया। इस मैच में उतरने से पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के लिए कप्तान एलिस्टेयर कुक को 21 रन बनाने थे। कुक ने 21वां रन बनाते ही यह कारनामा अपने नाम कर लिया। कुक ने भारत के खिलाफ 24वें टेस्ट मैचों में यह कारनामा अपने नाम किया है। इस दौरान उनका औसत 52.63 का रहा है वहीं सर्वोच्च स्कोर 294 का रहा है। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ 6 शतक भी जड़ चुके हैं।
कुक ने टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला मैच साल 2006 में खेला था। कुक इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच का नाम आता है। जिन्होंने 19 मैचों में 55.65 की औसत से 1,725 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 333 रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर केविन पीटरसन हैं। पीटरसन ने 16 मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ 58.56 की औसत से 1,581 रन बनाए। भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, पहला दिन, लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…
मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड टीम अपनी खराब फॉर्म को खत्म करते हुए जीत दर्ज करने के लिए उतरी है। पहले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर उन्हें अपनी प्रतिष्ठा बचानी है तो उन्हें इस मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में टीम इंडिया में दो परिवर्तन किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल वहीं मोहम्मद शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड टीम में भी दो परिवर्तन किए गए हैं। कीटन जेन्निंग्स और जेक बॉल खेल रहे हैं।