×

अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद भावुक हुए एलिस्टर कुक

कुक ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Alastair Cook © Getty Images

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे। कुक ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें और अपने आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन भावुक नजर आए। इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 118 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। कुक ने इस मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया और वह ”मैन ऑफ द मैच” बने।

कुक ने अपने आखिरी टेस्ट में शानदार पारी खेलकर इसे यादगार बना दिया। टेस्ट की अंतिम पारी में 147 रन बनाकर वह इतिहास से पन्ने में दर्ज हो गए। कुक दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतक बनाया हो।

कुक ने मैच के बाद कहा, “यह सबसे शानदार सप्ताह रहा। बीफी (इयान बोथम) से मुझे एक संदेश मिला और उन्होंने कहा कि क्या आपके पास स्क्रिप्ट लेखक हो सकता है ? मेरी टीम के साथ साझा की गई यादें। कुछ बहुत अच्छे क्षण।”

उन्होंने कहा, “आप सभी मुझे बहुत याद आएंगे। मुझे अब इस टीम की कमी खलेगी। मैं सिर उठाकर जा सकता हूं।”

यह टेस्ट जेम्स एंडरसन के लिए भी खास रहा। एंडरसन के नाम टेस्ट में अब कुल 564 विकेट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा से आगे निकल गए हैं।

कुक ने कहा, “आज का प्रदर्शन यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट कितना मुश्किल हो सकता है। जिमी (एंडरसन) को मैक्ग्रा से आगे निकलते देखना शानदार था। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर के साथ खेलने मेरे लिए सम्मान की बात है।”

trending this week