न्यूजीलैंड (IANS)कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ क्लबों, स्कूलों में कम्यूनिटी क्रिकेट सहित सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिए हैं। बोर्ड के आधिकारिक बयान के मुताबिक, “ये फैसला हमारी मेडिकल टीम की सलाह का पालन करता है और न्यूजीलैंड क्रिकेट परिवार और आम जनता के हित में है।”
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आई है। और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी न्यूजीलैंड का दौरा रद्द कर दिया है। जिसके बाद न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड को भी रद्द कर दिया गया, और अंकों के आधार पर वेलिंगटन टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।
कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपने क्रिकेट सीजन रद्द करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी रीव्यू करेगी।
रमीज रजा का बयान सच साबित हुआ, पीएसल के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित थे एलेक्स हेल्स!
सीए प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा, “हम उन्हें सलाह दे सकते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कॉन्ट्रेक्ट के जरिए आईपीएल से बंधे हुए हैं और समय बताएगा कि खिलाड़ी कहां जाएंगे और बतौर लीडर वो हमारी सलाह पर निर्भर रहेंगे।”
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है लेकिन खबर है कि टूर्नामेंट पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है।