डोमेस्टिक लीग में तहलका मचा चुके Moksh Murgai, अब IPL खेलने की ख्वाहिश
राइट हैंड बैट्समैन मोक्ष मुरगई DDCA League 2018-19 में 800 से ज्यादा रन और 20+ विकेट झटककर सुर्खियों में आए थे.
देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. बस जरूरत उन्हें तलाशने और तराशने की है. दिल्ली के ऑलराउंडर मोक्ष मुरगई (Moksh Murgai) एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी हैं, जो साल 2018 में इंटनेशनल स्कूल प्रीमियर लीग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमों ने भी हिस्सा लिया था.
दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले मोक्ष राष्ट्रीय स्तर अंडर की 14, अंडर 16 और अंडर 19 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. मोक्ष डोमेस्टिक लेवल पर 30 से ज्यादा शतक, 50 से अधिक अर्धशतक और 250+ विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 134 रहा, जबकि गेंदबाजी में 7/32.
राइट हैंड बैट्समैन मोक्ष DDCA League 2018-19 में 800 से ज्यादा रन और 20+ विकेट झटककर सुर्खियों में आए थे, लेकिन इसके बाद बैक इंजरी के चलते वह तकरीबन 6 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहे. इस दौरान रिहैबिलेशन सेंटर में उन्होंने वक्त गुजारा और अब पूरी तरह से फिट हैं.
रेलवे की रणजी ट्रॉफी और अंडर 23 कैंप का हिस्सा रह चुके 21 वर्षीय मोक्ष नोएडा स्थित आशीष नेहरा एकेडमी में कोचिंग लेते हैं, जहां खुद आशीष नेहरा से उन्हें क्रिकेट के गुर सीखने का मौका मिलता है. महज 7 साल की उम्र में बल्ला थामने वाले मोक्ष पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और वह आईपीएल में खेलने की इच्छा रखते हैं.
कोरोना के दौरान लॉकडाउन में भी मोक्ष ने प्रैक्टिस जारी रखी है. वह भले ही मैदान पर नहीं जा सकते, लेकिन घर की छत पर तकरीबन 4-5 घंटे अभ्यास करते हैं. परिवार ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया है और मुश्किल दौरे में भी हमेशा मोक्ष को प्रेरित करने का काम किया. मोक्ष के टैलेंट को देखने हुए मेरठ की एक कंपनी ने उन्हें स्पॉन्सर भी किया है. ये कंपनी मोक्ष को क्रिकेट किट उपलब्ध कराती है. मोक्ष साल 2019-2020 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
COMMENTS