Advertisement
इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था: अल्जारी जोसफ
मुंबई ने जोसफ की दमदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले में हैदराबाद को 40 रनों से करारी शिकस्त दी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड छह विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ का मानना है कि उन्हें टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती थी।
जोसफ ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए जोकि आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 22 साल के इस गेंदबाज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
'आईपीएल टी-20 डॉम कॉम' ने जोसफ के हवाले से बताया, "ये मेरे लिए एक सपने की तरह है। उन्होंने कहा कि वो इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकता था।"
जोसफ इस मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के स्थान पर खेले थे। उन्होंने कहा, "मैं बस मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था। ये मेरा पहला मैच था और मैं सिर्फ मैदान पर जाकर गेंदबाजी करके विकेट लेना चाहता था।"
ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए लौटने से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं रोहित शर्मा
मुंबई ने जोसफ की दमदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले में हैदराबाद को 40 रनों से करारी शिकस्त दी। वो तालिका में फिलहाल, चौथे नंबर पर काबिज है जबकि हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
COMMENTS