×

IPL फाइनल से पहले अंबाती रायुडू ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, फाइनल होगा आखिरी मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

ambati rayudu

@ipl

IPL 2023 के फाइनल से पहले बड़ी खबर आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. आज खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला अंबाति रायुडू का आखिरी मैच होगा.

37 साल के रायुडू का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है. IPL में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 202 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4329 रन है. उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 22 अर्धशतक है.

अंबाती रायुडू ने फाइनल से पहले ट्विटर पर लिखा, “2 बेहतरीन टीमें एमआई और सीएसके, 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल, 5 ट्रॉफ़ी. उम्मीद है कि आज रात छठा. यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद। कोई यू -टर्न नहीं लेने वाला हूं.”

 

इस सीजन में उन्होंने 15 मैच में 15.44 की औसत से 139 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 27 रन रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने रायुडू को 6 करोड़ 75 लाख रुपए देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था.

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू के नाम पांच IPL खिताब हैं. उन्होंने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन खिताब जीते और फिर 2018 व 2021 में सीएसके में रहते हुए चैंपियन बने. अगर आज फाइनल में चेन्नई जीत जाती है तो रायुडू सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामलें में रोहित शर्मा के 6 खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

trending this week