Advertisement

अंबाती रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में अंबाती रायडू ने दो ओवर गेंदबाजी की थी।

अंबाती रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने उठाए सवाल
Updated: January 13, 2019 2:02 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

आईसीसी ने भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू को सिडनी वनडे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते रिपोर्ट किया है। मैच अधिकारियों ने रायडू की रिपोर्ट भारतीय टीम मैनेजमेंट को सौंप दी है। भारतीय टीम की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: 'धोनी के 100 गेंदो पर 50 रन बनाने से रोहित शर्मा को कोई मदद नहीं मिली'

आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की कार्रवाई से संबंधित नियम के तहत रायडू के खिलाफ आगे की जांच करेगा। रायडू को 14 दिन के अंदर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देना होगा, हालांकि इस बीच वो अपनी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:भारतीय वनडे टीम में रिषभ पंत को शामिल किया जाय: माइकल वॉन

रायडू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केवल दो ओवर गेंदबाजी कराई थी, जहां उन्होंने 13 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था। टीम में केदार जाधव या हार्दिक पांड्या के ना होने के चलते कप्तान विराट कोहली को रायडू से एक-दो ओवर करवाने पड़े थे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement