CSK सीईओ ने किया खुलासा- आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं अंबाती रायुडू
शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने ट्विटर के जरिए आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया लेकिन कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट कर दिया
शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शीर्ष क्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के आईपीएल से संन्यास लेने का ट्वीटर सोशल मीडिया पर वायरस होने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल चल गई. मामला तब और भी पेचीदा हो गया जब रायुडू ने कुछ ही मिनटों बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिया. जिसके बाद फैंस इस बात को लेकर चिंता में आ गए कि रायुडू रिटायर हो रहे हैं या नहीं.
इस बीच सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने एनडीटीवी से बातचीत में साफ किया कि रायुडू आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं.
विश्वनाथन ने कहा, "वो थोड़ा निराश था कि वो अच्छा नहीं कर रहा था. इसलिए, उसने गलती से वो ट्वीट कर दिया. मैंने उसे चीजें समझा दी हैं. वो रिटायर नहीं हो रहा है, वो हमारे साथ रहेगा."
रायुडू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सीएसके ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, हालांकि 15वें सीजन में वो लगातार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. इसके बावजूद रायुडू रुतुराज गायकवाड़ (313) और शिवम दुबे (289) के बाद चेन्नई के लिए सर्वाधिक 271 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद सीएसके दो मैच बाकी रहते ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. अब तक 12 मैचों में सीएसके ने केवल चार जीते हैं और 10 टीमों की लीग में नौवें स्थान पर है.
COMMENTS