×

'आंद्रे रसल कोई सुपरमैन नहीं हैं जो हर बार जीत दिलवा देंगे', KKR पर भड़के रवि शास्त्री

कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि केकेआर की निर्भरता आंद्रे रसल पर काफी अधिक है।

आंद्रे रसल @IPL-BCCI

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की जमकर आलोचना की है। शास्त्री का कहना है कि टीम ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) पर बहुत ज्यादा निर्भर है। शास्त्री का मानना है कि रसल इस सीजन में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कोच ने जोर देकर कहा कि आंद्रे रसल कोई सुपरमैन नहीं हैं जो हर बार टीम को मुश्किल से निकालेंगे और हर बार जरूरत पड़ने पर प्रदर्शन करेंगे।

शास्त्री ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले से पहले ये बातें कहीं। उन्होंने सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि दो बार की चैंपियन टीम इस कैरेबियाई खिलाड़ी पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। कोलकाता की टीम इस समय काफी मुश्किल में नजर आ रही है। टीम अपने पिछले सात में से छह मैच हारी है। टीम को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 75 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में आंद्रे रसल ने कमाल की तेज बल्लेबाजी की थी। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 19 गेंदों पर 45 रन बनाए थे। हालांकि बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे थे जिसका खमियाजा कोलकाता को भुगतना पड़ा था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में शास्त्री से पूछा गया कि आखिर कोलकाता के लिए आंद्रे रसल कितने उपयोगी हैं। और इसी पर जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा, ‘रसल कोलकाता के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। हालांकि टीम का अब अंतिम चार में पहुंचना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। रसल इस सीजन में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। बाकी खिलाड़ियों को भी अब अपना खेल दिखाना चाहिए। वह सुपरमैन नहीं हैं जो हर मैच में आपको जीत दिला देंगे। अन्य खिलाड़ियों को भी कुछ करना होगा। आंद्रे रसल को जो प्रदर्शन करना था वह पहले ही कर चुके हैं।’

आंद्रे रसल की गिनती दुनिया के सबसे आक्रामक ऑलराउंडर्स में होती है। रसल हालांकि निरंतरता को लेकर सवालों में रहे हैं। बीते दो साल में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस सीजन में रसल ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 38.86 के औसत से 272 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 183.78 का रहा है। इसके बावजूद कोलकात नाइट राइडर्स की टीम ने 11 में सिर्फ सात मैच जीते हैं। टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर है।

trending this week