एंजेलो मैथ्यूज टि्वटरश्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के नाम सोमवार, 16 मई, को एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह टेस्ट मैच में 199 पर आउट होने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बन गए। मैथ्यूज बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के खिलाफ चिटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान अपने करियर के दूसरे टेस्ट शतक से महज एक रन से चूक गए। इसके साथ ही वह 99 और 199 पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैथ्यूज के 199 रनों की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन का स्कोर बनाया। मैथ्यूज के अलावा दिनेश चंडीमल और कुसल मेडिस ने भी शानदार हाफ सेंचुरियां लगाईं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैच के पहले दिन अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। वह दूसरे दिन भी काफी सहज होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि बांग्लादेश के स्पिनर नईम हसन ने 34 साल के इस खिलाड़ी को 199 के स्कोर पर आउट कर दिया। मैथ्यूज ने आगे बढ़कर स्पिनर की गेंद पर ऑन-साइड पर खेलने की कोशिश की। लेकिन शाकिब-अल-हसन ने स्क्वेअर लेग पर कैच कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में 99 और 199 पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह भारत के खिलाफ 2009 में ब्राबोर्न स्टेडियम में 99 के स्कोर पर आउट हुए थे।