एंजेलो मैथ्यूज © Getty Imagesश्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है। मैथ्यूज, कुसल परेरा और असेला गुणारत्ने समेत बाकी श्रीलंका टीम के साथ नवंबर में भारत दौरे पर आएंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रीलंका टीम 9-0 से बुरी तरह हारी थी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डे सिल्वा ने इस बारे में अपने बयान में कहा, “एंजेलो और कुसल दोनों ही पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और वह भारत के खिलाफ सीरीज में टीम में चयन के लिए मौजूद रहेंगे। असेला गुणारत्ने भी पूरी तरह फिट हैं।
श्रीलंका की कहानी, कोच की जुबानी
श्रीलंका टीम पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रही है। उपमहाद्वीपी टीम ने लगातार 16 मैच हारे हैं और एक साल में तीन बार क्लीन स्वीप होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। टीम के कोच निक पोथास ने इस बारे में कहा, “यह तो तय है कि 16 मैच हारकर आपकी मानसिक स्थिति कैसी होगी। सभी नए चेहरों को देखते हुए हमें चयनकर्ताओं के साथ इस बारे में बात करनी होगी। लेकिन यह एक बड़ी वजह है कि जिंदगी में जब भी आपको लगातार हार का सामना करना पड़ता है, तब आपको कोई ना कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।”
आशीष नेहरा की वजह से मेरे खेल में काफी सुधार आया है: मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत ने श्रीलंका टीम को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। इस बारे में कोच पोथास का कहना है कि उनकी टीम ने इस सीरीज में इतिहास रचा है। पोथास ने कहा, “हमने यूएई में कुछ ऐसा किया है जो किसी और देश ने नहीं किया है। इसे आसानी से भुला दिया गया क्योंकि उसके तुरंत बाद वनडे सीरीज का आयोजन हुआ था। लेकिन हमें इस जीत के लिए टीम और कप्तान को श्रेय देना ही होगा।