Advertisement

आंध्र प्रदेश में खुलेगी स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी, Anil Kumble ने की सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात

आंध्र प्रदेश में खुलेगी स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी, Anil Kumble ने की सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात कर राज्य में खेल विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की है.

Updated: July 6, 2021 11:06 AM IST | Edited By: Arun Kumar
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) राज्य में खेलों के विकास के लिए स्पोर्ट् यूनीवर्सिटी खोलने की योजना बना रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को अपना पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की है. कुंबले ने कहा कि अगर आंध्र प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होती है तो इससे राज्य में खेलों के विकास का विकास होगा.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक मीडिया बयान के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर ने मुख्यमंत्री रेड्डी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में मुलाकात की और राज्य में खेलों के विकास सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर कुंबले ने मुख्यमंत्री से राज्य में खेल सामग्री निर्माण से जुड़ी यूनिटों की स्थापना पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले कुंबले ने राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित होने पर अपना समर्थन देने की बात कही है.

सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनिया के तीसरे नंबर के इस गेंदबाज ने कहा कि वर्तमान में मेरठ और जालंधर में ही स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग हब हैं. कुंबले ने कहा कि अगर इस तरह की सुविधाओं को यहां भी प्रोत्साहित किया जाता है तो राज्य और खेल क्षेत्र दोनों को ही फायदा होगा. उन्होंने आंध्र प्रदेश में इस तरह की पहल का समर्थन करने के अपने प्रस्ताव को भी दोहराया.

बता दें अनिल कुंबले ने अपने इंटरनेशनल करियर में 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम क्रमश: 619 और 337 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक मात्र शतक भी अपने नाम किया है.

(इनपुट : भाषा)
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement