×

WTC Final: विराट कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

विराट कोहली के आउट होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का रिऐक्शन वायरल हो रहा है. कोहली सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

virat kohli 1280x720

Virat Kohli हुए आउट तो वायरल हुआ रिऐक्शन हुआ वायरल

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की स्थिति खराब है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 बनाए. इसके जवाब में भारत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 151 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजी की बड़ी जिम्मेदारी टॉप ऑर्डर पर था. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर असफल रहा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा भी अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार विराट कोहली पर था. कोहली ने शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन इसके बाद मिशेल स्टार्क की एक अच्छी शॉर्ट पिच गेंद पर वह बोल्ड हो गए.

कोहली ने 31 गेंदों पर 14 रन बनाए. ओवर द विकेट शॉर्ट पिच पर गेंद कोहली को छोड़ती हुई बाहर निकली. कोहली समय से बल्ला लाइन से नहीं हटा पाए. और गेंद उनके दस्तानों से लगकर दूसरे स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास गई. स्मिथ ने हवा में छलांग लगाते हुए बढ़िया कैच लपका. कोहली के आउट होने के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 71 रन हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


कोहली की पत्नी और बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी केनिंग्टन ओवल मैदान पर मैच देखने मौजूद थीं. कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को परेशानी में डाल रखा है. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी 318 रन पीछे है. भारतीय टीम को अभी फॉलोऑन टालने के लिए 119 रन और बनाने हैं.

तीसरे दिन भारतीय पारी का दारोमदार अजिंक्य रहाणे पर है. टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रहाणे अभी 29 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ केएस भरत बल्लेबाजी कर रहे हैं. भरत ने अभी 5 रन बनाए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने बनाए. उन्होंने 48 रन बनाए. जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने आउट किया.

trending this week