×

वह एक्स्ट्रा बॉलर हैं और उन्हें चार ओवर... अर्जुन तेंदुलकर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बड़ा बयान

अर्जुन तेंदुलकर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अर्जुन के लिए जरूरी नहीं कि वे चार ओवर फेंके.

arjun-tendulkar

arjun-tendulkar पर टॉम मूडी का बड़ा बयान

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस को मंगलवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. बीते साल की चैंपियन टीम ने मुंबई को 55 रन से हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हुए मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखी और गुजरात ने 20 ओवर में 207 रन का बड़ा लक्ष्य बनाया. इसके बाद में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. जोफ्रा आर्चर के बिना मुंबई के पेस बोलिंग अटैक बहुत ही कमजोर दिखाई दिया. खास तौर पर अंतिम ओवरों में मुंबई की गेंदबाजी की कलई खुल गई. हालांकि कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर यह देखकर हैरान थे कि रोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में अर्जुन तेंदुलकर को क्यों नहीं आजमाया.

अर्जुन ने मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की थी और उन्होंने ऋद्धिमान साहा को आउट कर अपनी टीम को शुरुआती कामयाबी भी दिलाई थी. अर्जुन के लिए पिछला मैच भुला देने वाला रहा जब पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी के 16वें ओवर में सैम करन और हरप्रीत सिंह ने उनकी गेंदों की जमकर धुनाई की थी. अर्जुन ने उस ओवर में कुल 31 रन दिए थे. मंगलवार को अर्जुन ने दो ही ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 9 रन देकर एक विकेट लिया. ऐसे में कई लोगों के जेहन में सवाल उठा कि आखिर रोहित शर्मा ने उनसे पूरे चार ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई.

अर्जुन तेंदुलकर के यूं चार ओवर पूरे नहीं फेंकने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने बड़ा बयान दिया है. मूडी, जो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ से जुड़े रहे हैं, ने कहा 23 साल के अर्जुन ने मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण में अपना काम कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह मुंबई के लाइन-अप में एक एक्स्ट्रा बॉलर हैं.

मूडी से जब पूछा गया कि क्या अर्जुन तेंदुलकर को एक ओवर और दिया जा सकता था तो उन्होंने ईएसपीइनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, ‘आप यह गारंटी नहीं दे सकते कि तीसरा ओवर मिलेगा. यहां तक कि सबसे अच्छे गेंदबाजों, सबसे अनुभवी गेंदबाजों… जब आप थोड़ा लालची होते हैं और सोचते हैं, ‘चलो एक ओवर करवा लेते हैं.’ ज्यादातर मौकों पर वे महंगे साबित हो जाते हैं.’

मूडी ने आगे कहा, ‘तेंदुलकर ने अपना काम कर दिया. वह एक एक्स्ट्रा बॉलर हैं. एक एक्स्ट्रॉ बॉलर को चार ओवर फेंकने जरूरी नहीं होते. उन्होंने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन कर दिया, एक विकेट लिया और 9 रन दिए. आप इस पर लंबी चर्चा कर सकते हैं लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. आप कह सकते हैं, ‘आप कह सकते हैं कि कैमरन ग्रीन के स्थान पर उन्हें अंत में बोलिंग करनी चाहिए थी! ग्रीन एक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी हैं, और उन्होंने बहुत खराब गेंदबाजी की.”

मुंबई इंडियंस अभी अंक तालिका में सातवें पायदान पर है. उसने सात में से तीन मैच जीते हैं. टाइटंस इस समय दूसरे नंबर पर हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर पर है.

trending this week