Arjuna Ranatunga (File Photo) © Getty Imageविश्व कप विजेता कप्तान अर्जुना राणातुंगा ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार ‘ शीर्ष पद तक फैला है ’ और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर मैच फिक्सिंग रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। राणातुंगा अभी सरकारी सरकार में मंत्री हैं , उन्होंने कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट में भ्रष्टाचार अल जजीरा द्वारा रविवार को दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री में किए गए दावों से कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर मौजूद है।
England announce squads for ODIs vs Australia and Scotland
राणातुंगा ने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन यह लंबे समय से चल रहा होगा। यह ऐसी चीज है जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है। यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है। हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जाएगी।’’ इस डॉक्यूमेंट्री में आरोप लगाया गया है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी और मैदानकर्मी पिच से छेड़छाड़ के षड्यंत्र में शामिल थे। साथी ही भारत और इंग्लैंड व भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दौरान स्पाट फिक्सिंग की गई थी।
राणातुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ पिछली शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा,‘‘ मैं आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से बहुत निराश हूं। ’’ वह बीते समय में भी श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला पर गैंबलिंग में शामिल होने के लिए आईसीसी नियमों का उल्लघंन करने का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि इस राजनेता और व्यवसायी ने इन आरोपों से इनकार किया था। रणतुंगा ने पत्रकारों से कहा , ‘‘अगर वे यह नहीं देख सकते कि श्रीलंका में क्या हो रहा है तो उन्हें इस भ्रष्टाचार रोधी इकाई में शामिल नहीं होना चाहिए।’’