×

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी हमारे लिए विराट कोहली जैसे

विराट कोहली इन दिनों गर्दन में लगी चोट का इलाज करा रहे हैं।

Asghar Stanikzai (File Photo) © Getty Images

भारत मौजूदा समय में टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर एक पर है। अफगानिस्‍तान की टीम गुरुवार को नंबर-1 टेस्‍ट साइड के खिलाफ उतरकर अपना टेस्‍ट डेब्‍यू मैच खेलने जा रही है। मैच बैंगलोर के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी कमर कस ली है। अफगानिस्‍तान की कोशिश अपने मजबूत स्पिन अटैक की मदद से भारत को बेकफुट पर धकेले। अफगानिस्‍तान के पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे दिग्‍ग्‍ज स्पिन गेंदबाज हैं जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपना लोहा मनवा चुके हैं। इन खिलाड़ियों को अब टेस्‍ट में खुद को साबित करना है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dinesh-karthik-afghanistans-spinners-all-together-havent-played-much-matches-as-kuldeep-yadav-719749″][/link-to-post]

इस एतिहासिक मैच का गवाह भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली नहीं बन पाएंगे। वो गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं। उन्‍होंने पहले ही साफ कर दिया था कि अफगानिस्‍तान टेस्‍ट की जगह वो इंग्‍लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे ताकि वो खुद को पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए तैयार कर सकें।

अफगानिस्‍तान की टीम के कप्‍तान असगर स्‍टैनिकजई ने डीएनए इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, ” हमें इस बात का दुख है कि विराट कोहली हमारे डेब्‍यू टेस्‍ट मैच का हिस्‍सा नहीं होंगे। वो अगर इस मैच में होते तो काफी मजा आता, लेकिन अगर भारतीय टीम पर नजर डालें तो कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली से कम नहीं है। सभी अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हमारे लिए सभी विराट कोहली की तरह हैं।”

उन्‍होंने कहा, “भारतीय टीम टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर एक पर है। वो अपने घर पर खेल रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें हरा पाना और भी मुश्किल हो जाता है। हम बेहद सकारात्‍मक तरीके से भारत के खिलाफ अच्‍छा क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे।”

trending this week