×

लीड्स टेस्ट: हेजलवुड के पंजे में फंस इंग्लैंड पहली पारी में महज 67 रन पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 171 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 283 रन की हो गई है।

Josh Hazelwood @twitter

जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और मार्नस लाबुशेन के एक और अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना पलड़ा भारी कर दिया।

पढ़ें: हितों के टकराव मुद्देे पर गांगुली ने दिया रिकी पोंटिंग का उदाहरण

हेजलवुड ने पांच विकेट लिए और इंग्लैंड को पहली पारी में 67 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। यह इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में 12वां न्यूनतम स्कोर है। पहली पारी में 112 रन की बढ़त हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 171 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 283 रन की हो गई है।

पहली पारी में 74 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले लाबुशेन 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। यह उनकी लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी है। उनके साथ जेम्स पैटिंसन दो रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशेन ने मैथ्यू वेड (33) के साथ पांचवें विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की।

पढ़ें: करुण नायर की नाबाद 92 रन की पारी से इंडिया रेड मजबूत स्थिति में

ऑस्ट्रेलिया अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा ऑस्ट्रेलिया अगर जीत दर्ज करता है तो एशेज उसके पास बनी रहेगी।

इंग्लैंड ने 1904 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया। इस बीच वह 1948 में 52 रन पर आउट हुआ था। यह टेस्ट इतिहास में उसका 12वां न्यूनतम स्कोर है। यह 2018 से लेकर अब तक चौथा अवसर है जबकि इंग्लैंड की टीम 100 रन से कम पर आउट हुई।

इंग्लैंड की तरफ से केवल जो डेनली (12) ही दोहरे अंक में पहुंचे। यह किसी टेस्ट पारी में सबसे न्यूनतम उच्चतम स्कोर है।

तेज गेंदबाज हेजलवुड ने इंग्लैंड को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि पैट कमिंस ने 23 रन देकर तीन और पैटिंसन ने नौ रन देकर दो विकेट लिए।

trending this week