इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की लगभग पांच महीने के बाद मैदान पर वापसी करने की योजना धुल गुई चूंकि गुरुवार को आयोजित होने वाले इंग्लैंड का तीन दिवसीय अभ्यास मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।
स्टोक्स ने जुलाई में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था ताकि वो अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें और उंगली की सर्जरी से उबर सकें। उसके बाद ब्रिस्बेन के पीटर बर्ज ओवल में पहली बार मैदान पर उतरने वाले थे।
लेकिन लगातार बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज की उनकी तैयारियों पर पानी फेर दिया।
मंगलवार को केवल 29 ओवर फेंके गए, जिसमें सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने नाबाद 39 और हसीब हमीद ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ नाबाद 53 रन बनाए।
बुधवार को कोई खेल संभव नहीं था और गुरुवार को तीसरा और आखिरी दिन भी रद्द कर दिया गया।
ब्रिस्बेन के गाबा में शुरुआती टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पास सिर्फ एक और अभ्यास मैच है- 30 नवंबर से चार दिवसीय, इंट्रा-स्क्वार्म-अप मैच।
ऑस्ट्रेलिया के पास एक दिसंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एकमात्र रेड-बॉल मैच होगा, जब वो आपस में तीन दिवसीय मैच खेलेंगे।