आगामी Ashes 2021 मेरे लिए मेक और ब्रेक सीरीज होगी: james pattinson

यह साल मेरे लिए एक बड़ा साल है. मैं पूरी कोशीश करुंगा कि मैं शानदार प्रदर्शन कर सकूं और टेस्ट स्तर पर मौका पा सकूं: james pattinson

आगामी Ashes 2021 मेरे लिए मेक और ब्रेक सीरीज होगी: james pattinson
Updated: September 15, 2021 9:32 PM IST | Edited By: Arun Kumar

रीढ़ की हड्डी की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन का मानना है कि आने वाली एशेज सीरीज उनके लिए मेक और ब्रेक सीरीज होने वाली है. पैटिनसन पिछले कुछ दिनो अपनी इस चोट से उबर रहे थे. चोट से उबरने के बाद में वह कोविड -19 (Covid 19) महामारी की चपेट में आ गए. पैटिनसन ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, इस साल अगर मैं ईमानदार हूं तो यह मेरी आखिरी सीरीज होने वाली है.

पैटिनसन ने कहा, मेरी एशेज में खेलने की कोशिश रहेगी फिर देखता हूं कि मैं कैसा कर सकता हूं. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने आखिरी बार जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने 2017 में स्पाइनल सर्जरी कराने के बाद इंग्लैंड में 2019 एशेज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी, जिससे बाद उनका करियर बच गया था.

लेकिन अगस्त 2019 में वापसी के बाद से उन्होंने केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं. पैटिनसन ने कहा, आपकी उम्र जैसे बढ़ने लगती है आप और ज्यादा कोशिश करना चाहते हैं और साथ ही अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं. आप अपना सारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने में लगाते हैं और किसी न किसी स्तर पर वो जा कर खत्म होता है.

पैटिनसन ने कहा, यह साल मेरे लिए एक बड़ा साल है. मैं पूरी कोशीश करुंगा कि मैं शानदार प्रदर्शन कर सकूं और टेस्ट स्तर पर मौका पा सकूं. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे घरेलू क्रिकेट का आनंद लेने की कोशिश करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

पैटिनसन ने कहा, मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं मैं पूरी कोशिश करुंगा कि इस साल मैं टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकूं. मैं लगातार क्रिकेट खेलना चाहूंगा, चाहे वह कहीं भी हो.

(इनपुट: आईएएनएस)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement