ashish nehra @IPLभारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रविवार को इतिहास रच दिया। 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही नेहरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय मुख्य कोच बन गए।
संयोग की बात है कि नेहरा ने जब 29 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर खिलाड़ी इनाम जीता था, तब भी 29 मई की तारीख थी। और साल था 2016। तब सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी।
नेहरा उस खास लिस्ट में भी शामिल हो गए जिसमें बतौर कोच और खिलाड़ी, दोनों भूमिकाओं में आईपीएल ट्रॉफी जीती हो। इसमें रिकी पॉन्टिंग और शेन वॉर्न शामिल हैं।
रविवार को हुए फाइनल मुकाबले से पहले किसी भारतीय मुख्य कोच ने आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती थी। अनिल कुंबले हालांकि 2013 और 2015 में आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के मेंटॉर थे। हालांकि पंजाब किंग्स के मुख्य कोच की भूमिका में अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है।
नेहरा-क्रर्स्टन की जोड़ी चली
नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में गैरी क्रर्स्टन के साथ काम किया था। क्रर्स्टन उस टीम के हेड कोच थे। हालांकि 2019 के सीजन के बाद दोनों को पद से हटा दिया गया था। यह जोड़ी गुजरात में साथ आई। यहां नेहरा मुख्य कोच बने और क्रर्स्टन मेंटॉर।