नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ गुरुवार को टी20 इंटरनैशनल सीरीज (India vs South Africa) के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 12 गेंद पर 31 रन बनाए। बावजूद इसके उनकी आलोचना हो रही है। पंड्या ने भारतीय पारी (India vs South Africa 1st T20I) के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेने से इनकार कर दिया था। जबकि सामने वाले छोर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूद थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग हार्दिक के इस फैसले को गलत बताने लगे। इसी मुद्दे पर अब भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titan) के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी अपनी राय रखी है।
कार्तिक करीब तीन साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी ओवर में सिर्फ दो गेंद का सामना किया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आउट होने के बाद कार्तिक क्रीज पर उतरे थे।
अब नेहरा ने क्रिकबज के साथ बातचीत में इस पर कहा है, ‘उसे आखिरी ओवर में सिगल ले लेना चाहिए थे। दिनेश कार्तिक दूसरे छोर पर था, मैं नहीं था।’
इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका में आसानी से वापसी करने पर शुक्रिया अदा किया। ध्यान देने की बात है कि बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह हार्दिक का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। पीठ में तकलीफ के चलते पंड्या को काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।
हार्दिक ने गुरुवार को हुए मुकाबले में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 12 गेंद पर 31 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अधिकतर नंबर चार पर बल्लेबाजी की। पंड्या ने सीजन के 15 मैचों में 487 रन बनाए।