×

फाइनल से पहले नेहरा की मस्ती, मोहित और राशिद को करवाई टू-वीलर की सैर

आशीष नेहरा ने राशिद खान और मोहित शर्मा को टूवीलर की सैर करवाई. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

ashish-nehra

ashish-nehra

अहमदाबाद: आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने बीते दो सीजन में शानदार खेल दिखाया है. उनकी कोचिंग में पिछले सीजन में ही आईपीएल डेब्यू करने वाली टीम चैंपियन बन गई. और इस सीजन में टीम फाइनल में पहुंच गई है. नेहरा की खासियत है कि वह खिलाड़ियों से बात करते हैं और उन्हें गाइड करते हैं. वह खिलाड़ियों के लिए बहुत अप्रोचेबल हैं. खिलाड़ी उनसे खुलकर बात कर सकते हैं.

बाएं हाथ के इस पूर्व पेसर को भी खिलाड़ियों का साथ और बात खूब पसंद आती है. इसका एक उदाहरण तब नजर आया जब नेहरा ने राशिद खान और मोहित शर्मा को अपने पीछे बैठाकर टूव्हीलर की राइड की. नेहरा ने यह राइड किसी सड़क पर नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही की. यह ट्रिपल राइड सिर्फ मजे के लिए की गई थी.

राशिद खान और मोहित शर्मा पीछे बैठे थे और नेहरा उन्हें मैदान की सैर करवा रहे थे. राशिद खान इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं मोहित शर्मा इस सूची में नंबर तीन पर हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के ही मोहम्मद शमी इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. इससे पता चलता है कि गुजरात की कामयाबी में सिर्फ उसके बल्लेबाजों का नहीं बल्कि गेंदबाजों का भी अहम किरदार है.

गुजरात टाइटंस का मुकाबला आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होगा. यह मैच रविवार 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. टीम के लिए शुभमन गिल बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कमाल है.

जीटी बनाम सीएसके स्क्वॉड
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (c & wk), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दूबे, ड्वेन प्रीटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

trending this week