ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने रविंद्र जडेजा को बताया 'रॉकस्टार', बोले- उनकी तरह बनना चाहता हूं
एश्टन एगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने. इससे पहले ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में इस उपलब्धि को हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टी20 में हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट अपने नाम किए. एगर की इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से रौंद दिया. इसके साथ मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. एगर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. एगर ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को दिया जिन्होंने उन्हें हाल में वनडे सीरीज में काफी मदद की थी.
एगर ने जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई. दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उसका न्यूनतम स्कोर है. क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम का क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है.
बकौल एगर, 'भारत के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने रविंद्र जडेजा से काफी बात की. स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी प्रेरणा मिली. वह दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मैं उनकी तरह खेलना चाहता हूं. वह पूरा रॉकस्टार हैं. उन्हें खेलते देखने भर से मेरे भीतर आत्मविश्वास आ जाता है. बल्लेबाजी में उनका रवैया काफी सकारात्मक रहता है और वह मैदान पर उसी सकारात्मकता को लेकर उतरते हैं.’
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा.
COMMENTS