एशिया कप के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका की टीम पर दबाव रहेगा। बांग्लादेश से पहले मैच में श्रीलंका को 137 रन की करारी मात मिली थी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है।
कब खेला जाएगा श्रीलंका और अफगानिस्तान का मैच ?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का तीसरा मैच 17 सितंबर सोमवार को खेला जाएगा।
किस जगह खेला जाएगा श्रीलंका और अफगानिस्तान का मैच ?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच ?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और टीवी पर लाइव कहां देखें श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच ?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉट स्टार पर जा सकते हैं।
श्रीलंका :
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, कासुन रजीता, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, लसिथ मलिंगा, दुष्मंत चामीरा, दिलरूवान परेरा, शेहान जयसूर्या।
अफगानिस्तान :
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जनत, हसमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जदरान, मुनीर अहमद, जावेद अहमदी, मोहम्मद नबी, रहमत शाह, गुलबदन नायब, समिउल्लाह शेनवारी, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, मुजीब जदरान, आफताब आलम, यास्मीन अहमदजई, सैयद शिरजाद।