×

आखिरी लीग मैच में भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान, क्या कहते हैं आंकड़े

भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि अफगानिस्तान की टीम फाइनल की रेस से बाहर है।

Rohit Sharma indian players

भारत और अगानिस्तान की टीमें एशिया कप में सुपर फोर के अपने-अपने आखिरी मुकाबले में खेलेंगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि अफगानिस्तान की टीम फाइनल की रेस से बाहर है।

एशिया कप में एक तरफ जहां भारत का सफर शानदार रहा है तो अफगानिस्तान ने भी उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है। ग्रुप स्टेज में पहले श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को हराकर टीम ने शान से सुपर फोर में जगह बनाई थी। सुपर फोर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट का महज एक ही मुकाबला खेला गया है। इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। साल 2014 में भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराया था।

साल 2014 में अफगानिस्तान को मिली थी हार

मार्च 2014 में दोनों देशों के बीच एशिया कप में मुकाबला खेला गया था। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 159 रन पर सिमट गई थी। भारत ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक के दम पर महज 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

शिखर धवन और रविंद्र जड़ेजा का शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में शिखर धवन और रविंद्र जड़ेजा दोनों ही टीम में हो सकते हैं। इस एशिया कप में दो शतक जमा चुके धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली भिड़ंत में 60 रन बनाए थे। वहीं रविंद्र जड़ेजा चार विकेट चटकाते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे।

trending this week