×

पाक पेसर जुनैद बोले- मोहम्‍मद आमिर और मेरे बीच 'जलन' की समस्‍या नहीं

पाकिस्‍तान के पेसर जुनैद खान ने वनडे में अब तक 69 विकेट लिए हैं।

Junaid-Khan © AFP (file photo)

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने स्‍वीकार किया है कि हमवतन पेसर मोहम्‍मद आमिर और उनके बीच किसी प्रकार की कोई ‘जलन’  की समस्‍या नहीं है।

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम’ के मुताबिक जुनैद खान ने कहा, ‘ इसे आप ‘जलन’ नहीं कह सकते हैं। हम एक-दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा करते हैं। ये देखते हैं कि आज किसका दिन है। यदि आमिर के लिए दिन अच्‍छा होता है तो मैं बल्‍लेबाज पर अटैक की बजाय अपनी गेंदबाजी पर ध्‍यान देता हूं। यदि मुझे कुछ विकेट मिलता है तो तब आमिर ज्‍यादा अटैक की बजाय अपनी गेंदबाजी पर ध्‍यान देते हैं। यदि हम दोनों अच्‍छा कर रहे होते हैं तब हम दोनों छोर से विकेट लेने की कोशिश करते हैं।’

जुनैद पाकिस्‍तान की ओर से 69 वनडे में 100 विकेट झटक चुके हैं जबकि आमिर के नाम 46 वनडे में 58 विकेट हैं। जुनैद ने बताया कि किस तरह दोनों तेज गेंदबाजों के बीच किसी मैच में प्रतिस्‍पर्धा होती है।

बकौल जुनैद, ‘ यदि दोनों की गेंदबाजी में संतुलन देखें तो ये टीम और व्‍यक्तिगत तौर पर लाभदायक है। यदि आमिर अच्‍छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेते हैं तो मैं भी इसी ओर देखता हूं। अब मैं और आमिर दोनों गेंदबाजी की रणनीति एक-दूसरे से शेयर करते हैं। इससे हमारे प्रदर्शन में भी सुधार होता है।’

‘नई गेंद से आपके पास विकेट लेने के अधिक मौके होते हैं’

पेसर जुनैद खान का कहना है कि जब आप नई गेंद से गेंदबाजी करते हो तो आपके पास विकेट लेने के अधिक मौके होते हैं। जैसे कि आप बल्‍लेबाजी में ओपनिंग करते हो। यही कारण है कि जब से मैंने और आमिर ने नई गेंद से गेंदबाजी शुरू की है तब से हमें अधिक विकेट मिल रहे हैं।

trending this week