×

ASIA CUP 2022 : रोहन गावस्कर बोले, पिछले दो मैचों से भुवनेश्वर की प्रतिभा सवाल उठाना गलत

भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर का मानना है कि, पेसर भुवनेश्वर कुमार के एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैचों के डेथ ओवरों में रन दिए है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जो टीम के लिए किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।

ROHAN GAVASKAR STANDS WITH BHUVI

दुबई: भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर का मानना है कि सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार के एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैचों के डेथ ओवरों में रन देने के बावजूद , उन्होंने जो टीम के लिए किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।

लगातार मैचों में भुवनेश्वर एशिया कप 2022 के सुपर फोर में डेथ ओवरों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने से चूक गए थे। दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 19 रन दिए, जिससे भारत 181 का बचाव नहीं कर सका।

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को भुवनेश्वर ने अपने अंतिम और पारी के 19वें ओवर में 14 रन दिए। दो वाइड समेत दो चौके दिए, जिससे श्रीलंका एक गेंद शेष रहते 174 रनों का पीछा करने में कामयाब रहा।

रोहन गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो में कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन ने भुवी को 19वां ओवर देकर गलती नहीं की। हालांकि, उनका वह ओवर काफी महंगा साबित हुआ। लेकिन  उससे पहले  उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे वह भारतीय टीम के लिए हो या इंडियन टी20 लीग (IPL) में उनकी टीम के लिए।’

उन्होंने कहा, ‘उनके पास अनुभव के साथ कौशल है। मुझे पता है कि ये दो बैक-टू-बैक ओवरों में दो लगातार मुकाबले हारे हैं, जहां उन्होंने रन दे दिए। इससे लेकर उन पर सवाल नहीं उठाए जा सकते, क्योंकि उन्होंने अतीत में भारत के लिए काफी बेहतर किया है।’

भारत के एशिया कप 2022 के सुपर फोर में श्रीलंका से छह विकेट से हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर का बचाव किया था।

एजेंसी – आईएएनएस

trending this week