एशिया कप 2022 के शेड्यूल और मेजबान देश का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप का इस साल 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आगाज होगा और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) इस मार्की मल्टी-नेशन टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान होगा।
एशियाई क्रिकेट परिषद की एक विज्ञप्ति में कहा गया, “श्रीलंका में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एसीसी ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निष्कर्ष निकाला है कि टूर्नामेंट को श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करना उचित होगा।”
बता दें, श्रीलंका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी और अभी पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका के भीतर कई बड़े राजनैतिक बदलाव देखने को मिले हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति भी देश छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे में एशिया कप को UAE शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा, हम वास्तव में बहुप्रतीक्षित एशिया कप के लिए श्रीलंका में अपने एशियाई पड़ोसियों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक थे। हालांकि मैं वर्तमान संदर्भ और परिस्थिति को देखते हुए एशिया कप को यूएई में स्थानांतरित करने के एसीसी के फैसले के साथ पूरी तरह से खड़ा हूं। इस आयोजन में श्रीलंका क्रिकेट एसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे पास अभी भी एशिया कप का एक रोमांचक संस्करण है।”
एशिया कप इस साल T20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप से पहले खेला जाएगा जिसमें 6 टीमें शिरकत करेंगी। यूएई ने 2018 में वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट के पिछले संस्करण की मेजबानी की थी जिसमें भारत चैंपियन बना था।