एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के बिना एशिया कप के आयोजन की तैयारी शुरू कर ली है. इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह, जो एशिया क्रिकेट काउंसिल के भी चेयरमैन हैं, ने बाकी देशों को भी बता दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सुझाए गए हाईब्रिड मॉडल के लिए बीसीसीआई तैयार नहीं हैं. अहमदाबाद में हाल ही में सदस्यों के साथ हुई बातचीत में यह बात भी साफ कर दी गई है कि एशिया कप सिर्फ श्रीलंका में ही होना चाहिए.
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल में प्रस्ताव दिया गया था कि चार या मैच मैच पाकिस्तान में खेले जाएं और वहीं बाकी मैच, जिसमें भारत के भी मुकाबले शामिल हैं, दुबई में खेले जाएं. लेकिन नजम सेठी के इस सुझाए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है. भारत का कहना है कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है और इसलिए वहां खेलना संभव नहीं होगा.
अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ का कहना है कि एसीसी ककी अगली एग्जियक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में साफ तौर पर बता दिया जाएगा कि बाकी देश श्रीलंका में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस एडिशन के लिए एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई थी. लेकिन उसके प्रस्ताव को किसी ने स्वीकार नहीं किया गया. अब उसके पास एक ही विकल्प है कि या तो श्रीलंका में खेलें या फिर टूर्नमेंट से हट जाए.
भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान चार देश ही पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी में एशिया कप खेल लेंगे. पांचवें देश का नाम अभी तक नहीं हुआ है.
तो क्या पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए नहीं आएगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में भाग लेने पर सवाल हो गए हैं. लेकिन बीसीसीआई की ओर से साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं होंगे. बोर्ड ने साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान को अपने वर्ल्ड कप के मैच भारत में ही खेलने होंगे और इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यह संदेश पीसीबी और आईसीसी को दे दिया गया है. वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अगले सप्ताह लॉन्च कर दिया जाएगा.