Advertisement

Asia XI vs World XI: बीसीसीआई ने भेजे विराट-शमी सहित इन खिलाड़ियों के नाम, ये है पूरा कार्यक्रम

एशिया इलेवन और वर्ल्‍ड एलेवन के बीच कुल दो टी20 मुकाबले ढाका में खेले जाने हैं.

Asia XI vs World XI: बीसीसीआई ने भेजे विराट-शमी सहित इन खिलाड़ियों के नाम, ये है पूरा कार्यक्रम
Updated: February 21, 2020 6:49 PM IST | Edited By: India.com Staff

एशिया इलेवन और वर्ल्‍ड इलेवन (Asia XI vs World XI) के बीच होने वाले टी20 मुकाबलाें के लिए बीसीसीआई ने भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों के नामाें की घोषणा कर दी है. भारत की तरफ से कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammad Shami) , सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), और लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भेजा गया है.

बांग्‍लादेश के पहले राष्‍ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती पर बीसीबी वर्ल्‍ड इलेवन और एशिया इलेवन (Asia XI vs World XI) के बीच दो टी20 मैच की सीरीज का आयोजन कर रहा है. दोनों मुकाबले 18 और 21 मार्च को ढाका के शेर-ए-बंगाल स्‍टेडियम में खेले जाएंगे.

न्‍यूज एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खिलाड़ियों की उपलब्‍धता को देखते हुए टी20 मैचों के लिए नाम भेजे हैं. बीसीबी की तरफ से दरख्‍वास्‍त की गई थी कि एशिया इलेवन टीम के अंतिम 11 के लिए बीसीसीआई उन्‍हें अपने खिलाड़ी उपलब्‍ध कराए.

बीसीसीआई के संयुक्‍त सचिव जयेश जॉर्ज ने साफ कर दिया है कि इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्‍तान के खिलाड़ी उपलबध नहीं रहेंगे. उन्‍होंने कहा, "हमें बताया गया है कि पाकिस्‍तान के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के दौरान नहीं होंगे. यही हमारी शर्त थी. भारत और पाकिस्‍तान के खिलाड़ियों का एक टीम में खेलने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता."

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस मामले पर कहा गया था कि पाकिस्‍तान सुपर लीग के कार्यक्रम के चलते उनके खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement