×

हार्दिक पांड्या से पूछिए कि वो रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा है: भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट या टी20, किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पूरी तरह फिट होने पर ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा। शर्मा ने ये भी कहा कि वो नहीं जानते कि बड़ौदा का ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा जहां उनकी फिटनेस को परखा जा सकता था।

हार्दिक ने भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर ध्यान देने के लिए 17 फरवरी से शुरू हुई रणजी ट्ऱफी में नहीं खेलने का फैसला किया। शर्मा से पूछा गया कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई खेलना नहीं चाहता है, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है।”

उन्होंने कहा, ‘‘आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वो रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं। हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है जो रणजी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

शर्मा से हार्दिक की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक उनकी गेंदबाजी फिटनेस की स्थिति के बारे में स्पष्ट पता नहीं चलता उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हार्दिक निश्चित तौर पर भारतीय टीम का अहम हिस्सा था। लेकिन चोटिल होने के बाद हम अभी यही कहेंगे कि अगर वो शत प्रतिशत फिट हो जाता है, खेलने के लिये तैयार रहता है और अगर वो गेंदबाजी करता है और मैच फिटनेस हासिल कर लेता है तो हम तुरंत ही उसके नाम पर विचार करेंगे।’’

trending this week