×

डांस वीडियो पर बवाल, केएल राहुल को ट्रोल करने वालों को अथिया शेट्टी ने दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केएल राहुल और अथिया शेट्टी कथित तौर पर लंदन में लड़कियों के पोल डांस पर मस्ती करते दिख रहे हैं.

KL Rahul Athiya shetty

(Photo credit- Athiya shetty Instagram) File Photo

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. राहुल की हाल ही में इंग्लैंड में सर्जरी हुई थी, राहुल ने सोशल मीडिया पर खुद फैंस को तेजी से रिकवरी की जानकारी दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केएल राहुल और अथिया शेट्टी कथित तौर पर लंदन में लड़कियों के पोल डांस के दौरान नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद फैंस ने राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़ास निकाल रहे हैं. इसके बाद राहुल के समर्थन में उनकी पत्नी अथिया शेट्ठी उतरी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

अथिया शेट्ठी ने लिखा…मैं सामान्यत चुप रहना पसंद करती हूं और रिएक्ट नहीं करती, लेकिन कई बार खुद के लिए खड़ा होना जरूरी हो जाता है। राहुल और मैं अपने दोस्त के साथ एक रेगुलर जगह गए, जैसा सब करते हैं. ऐसी चीजों को आउट ऑफ कंटेक्सट ले जाना बंद करो और अपनी रिपोर्टिंग के फैक्ट को चैक करो. शांति और प्यार.

Image

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के पूरी तरह ठीक होने में कम से कम दो से तीन महीने का समय ले सकता है. वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत की चोट की वजह से वह टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका निभा सकते हैं.

trending this week