×

ऑस्ट्रेलिया का चटगांव टेस्ट पर कब्जा, सीरीज 1-1 से बराबर

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता

नाथन लायन ने लिये 13 विकेट © Getty Images
नाथन लायन ने लिये 13 विकेट © Getty Images

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबर्दस्त पलटवार किया। स्टीव स्मिथ की टीम ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 86 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में 72 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन पर समेट दिया। नाथन लायन ने 6 विकेट अपने नाम किये और ऑस्ट्रेलिया की जीत तय कर दी।

चौथे दिन का खेल
खेल के चौथे दिन बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 377 रन पर समेटी। मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने ठीक प्रदर्शन किया लेकिन दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। बांग्लादेश के 5 विकेट तो 50 रन से पहले ही गिर गए। सौम्या सरकार 9, तमीम इकबाल 12, इमरुल कैयस 15, नासिर होसैन 5 और शाकिब अल हसन सिर्फ दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। कप्तान मुश्फिकुर रहीम(31) शब्बीर रहमान(24) और मोमिनुल हक(29) ने कुछ देर तक क्रीज पर टिकने की कोशिश की लेकिन ऑफ स्पिनर नाथन लायन के आगे बांग्लादेश की टीम सिर्फ 157 रन पर सिमट गई। 62 साल बाद इस बड़े कारनामे को अंजाम देने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने मैथ्यू वेड

86 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया को कोई परेशानी नहीं हुई। वॉर्नर (8), रेनशॉ(22) और स्टीव स्मिथ(16) जरूर आउट हो गए लेकिन मैक्सवेल ने नाबाद 25 और हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। मैच में 13 विकेट झटकने वाले नाथन लायन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान लुढ़क गई है। 97 रेटिंग प्वाइंट के साथ कंगारू टीम 5वें नंबर पर है।

trending this week